RS Shivmurti

रेलवे लाइन के किनारे लगे बिजली के खम्भे पर चढ़ा युवक करेंट से झुलसकर गम्भीर रूप से घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अमिलहा डीह बाबा मंदिर के पास रेलवे के किनारे लगाए गए विजली के खम्भे पर शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग 30 वर्षिय छोटेलाल नामक एक युवक बिजली के खम्भे पर चढ़ गया।जहां 440 बोल्ट की दौड़ रही करेंट के चपेट में आ गया।जिससे गम्भीर रूप से झुलस कर खम्भे से नीचे गिर गया।जहां गंभीर रूप से घायल हो गया।

RS Shivmurti

घटना की जानकारी होते ही आस पास के स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुँच गए।उक्त घायल युवक के गांव में घटना की जानकारी दी,सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुँच घायल युवक को चारपाई पर लादकर घर ले आए,और इसके बाद इसकी सूचना पिआरबी डायल 112 पर पुलिस को दिया। जंसा पुलिस घायल युवक के घर पहुँच गम्भीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी ले गए,जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सरसुन्दर लाल अस्पताल कबीर चौरा वाराणासी के लिए रिफर कर दिया।

बताते हैं की घायल युवक छोटेलाल पाल पुत्र बद्री प्रसाद पाल कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका गांव का निवासी हैं।ग्रामीणों के मुताविक वह मंद बुद्धि का था।

इसे भी पढ़े -  दीप्ति मिश्रा बनीं विद्यापीठ की परीक्षा नियंत्रक
Jamuna college
Aditya