RS Shivmurti

07 किलो 725 ग्राम गांजा के साथ एक शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, श् पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव के द्वारा गठीत टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कुशलता बनाये रखने व मादक पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसने के उद्देश्य हेतु थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.10.204 को दिन में चेंकिग की जा रही थी कि प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मय फोर्स के कपसिया जाने वाले रोड पर स्थित धीना यात्री प्रतिक्षालय से अभियुक्त ब्रिजेश कुमार सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी छोटकी कोठिया पोस्ट उपाध्यायपुर ,थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार के पास से सूटकेश में प्लास्टिक की पन्नी में लिपटा हुआ तीन वण्डल नाजायज गांजा तीनो पैकेटो में मिलाकर कुल गाँजे का वजन 7 किग्रा0 ,725 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0स0 87/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

RS Shivmurti

पंजीकृत मु0अ0सं0- 87/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना व जिला चन्दौली ।

बरादमगी का विवरण –
07 किलो 725 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद होना

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
ब्रिजेश कुमार सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी छोटकी कोठिया पोस्ट उपाध्यायपुर ,थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार उम्र 21 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक /समय –
कपसिया जाने वाले रोड पर स्थित धीना यात्री प्रतिक्षालय
दिनांक 05.10.2024 समय 17.05 बजें

गिरफ्तारी टीम का विवरण –
1.श्री रमेश यादव प्र0नि0 थाना धीना जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 राजेश कुमार सिंह
3.का0 अनुराग सिंह

  1. हे0का0 चन्दन कुमार गिरि
    5.का0 अंकित वर्मा
    6.म0का0 रानी सिंह
    7.का0 शंकर कुमार
इसे भी पढ़े -  चन्दौली में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट अवधेश राय चंदौली

Jamuna college
Aditya