RS Shivmurti

बरेका के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान सहित कुल 8 कर्मचारी सेवानिवृत्त

खबर को शेयर करे
  बनारस रेल इंजन कारखाना में अगस्त माह-2024 में बनारस रेल इंजन कारखाना में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सहित कुल 8 कर्मचारी सेवानिवृत हुए। बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री सुशीला देवी, श्री श्याम नारायण, श्री सत्य प्रकाश, श्री विभूति नारायण मिश्रा, श्री कृष्णा प्रसाद, श्री जे. आलम एवं श्री श्रवण कुमार को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह ने मेडल एवं फोल्डर भेंट कर ससम्मान भावभीनी विदाई दी तथा उन्हें अपने संचित धन को सरकारी संस्थानों में ही निवेश करने का सुझाव दिया, साथ ही उन्होंने समस्त सेवानिवृत कर्मियों को स्वस्थ रहने एवं समाज कल्याण से संबंधित कार्य से जुड़े रहने तथा अधिकांश समय परिवार के साथ व्यतीत करने की सलाह भी दिये । उल्लेखनीय है कि लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान किया गया।

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह ने महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान को प्रशासन भवन स्थित उनके कक्ष में मेडल एवं फोल्डर भेंट कर ससम्मान भावभीनी विदाई दी। महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान के सेवानिवृत्त के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरेका प्रशासन भवन प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्री चौहान को भाव-भीनी विदाई दी। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारियों के साथ ही जवानों ने पुष्प-माला पहनाकर भाव-भीनी विदाई दी।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु विदाई कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा से आए प्रतिनिधियों ने अपने संचित धन को सावधानी के साथ सुरक्षित रखने एवं निवेश करने के तरीकों को समझाया। कार्यक्रम में स्वस्थ जीवन एवं निरोग रहने हेतु योग पर विस्तृत जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी। उन्होंने योग से होने वाले फ़ायदों को विभिन्न योग मुद्राओं को उदाहरण के साथ प्रस्तुत कर वर्तमान परिवेश एवं दैनिक दिनचर्या में योगाभ्यास को सम्मलित करने को महत्वपूर्ण बताया ।   

कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित विदाई समारोह का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री राज कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पीयूष मींज सहित कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव के साथ ही कर्मचारी परिषद के सदस्यगण सर्वश्री अमित कुमार, नवीन सिन्हा, संतोष कुमार यादव एवं मनीष कुमार सिंह मुख्य कर्मशाला कल्याण निरीक्षक श्री विजय गुप्ता एवं कमलेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहें। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बरेका कर्मचारी परिषद के सदस्यगण एवं परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों ने उपहार भेंट कर शुभकामनाएँ दी।

इसे भी पढ़े -  यूपी में विद्युत चोरी में छापे के दौरान करनी होगी वीडियोग्राफी
Jamuna college
Aditya