RS Shivmurti

आनलाईन जुआ खेलते-खेलते बना चोर व चोरी का माल खरीदने वाला कुल 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

थाना कोतवाली बलिया पुलिस द्वारा आनलाईन जुआ खेलते-खेलते बना चोर व चोरी का माल खरीदने वाला कुल 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से पीली धातु व नगद रुपये बरामद । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रांत वीर के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली बलिया पुलिस को मिली सफलता ।

       उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 01.08.2024 को थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर नगर उ0नि0 श्री हितेश कुमार मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र व पेण्डिंग *मु0अ0सं0 338/2024 धारा 305(A) बीएनएस, मु0अ0सं0- 349/2024 धारा 305(A) बीएनएस व मु0अ0सं0- 371/2024 धारा 305(A) बीएनएस, मु0अ0सं0- 380/2024 धारा 331(2), 305(A) बीएनएस* की विवेचना तथा तलाश वांछित/ वारण्टी मे मामूर होकर एनसीसी तिराहा पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली पर बहादुरपुर व आनन्दनगर में चोरी की घटनाएं करने वाला अभियुक्त पालिटेक्निक ग्राउंड की तरफ जा रहा है, इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त दिलीप कुमार यादव पुत्र रामजी यादव निवासी सुखपुरा थाना कोतवाली जनपद बलिया को पालीटेक्निक ग्राउंड के पास खण्डहर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की जमातलाशी में 02 अदद सब्बल, 01 अदद बैग नीला, 01 अदद कालगेट, तथा बैग से 4623 रुपये नगद, 01 अदद मोबाईल विवो बरामद हुआ तथा गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले *सोनार 01 अभियुक्त अनिल कुमार सोनी पुत्र स्व0 परशुराम प्रसाद निवासी बालेश्वर मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद बलिया* को माल गोदाम रेलवे यार्ड के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 अदद मंगल सूत्र पट्टा, 01 अदद सहारा नथिया, 02 अदद लाकेट मूर्ती, 02 अदद कान के टप्स झुमके, 01 अदद नोजपीन, 02 अदद कान के टप्स, 02 अदद कान की बाली, 08 अदद सोने की मोती, 03 अदद लाकेट , 01 अदद ज्यूतिया, 02 अदद लौंग कील, 1300 रुपये नगद , 01 अदद मोबाईल, 01 अदद आधार कार्ड बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)  बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्धर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया । कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना को सफल अनावरित करने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 1000-1000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया ।

अनावरित अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 338/2024 धारा 305(A) बीएनएस
  2. मु0अ0सं0- 349/2024 धारा 305(A) बीएनएस
  3. मु0अ0सं0- 371/2024 धारा 305(A) बीएनएस
  4. मु0अ0सं0- 380/2024 धारा 331(2), 305(A) बीएनएस
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में मानसून पहुँचा,आज से बारिश की संभावना

मुकदमा उपरोक्त में बढोत्तरी धारा 317(2)बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

  1. दिलीप कुमार यादव पुत्र रामजी यादव निवासी सुखपुरा थाना कोतवाली जनपद बलिया
  2. अनिल कुमार सोनी पुत्र स्व0 परशुराम प्रसाद निवासी बालेश्वर मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 02 अदद सब्बल
  2. 01 अदद बैग नीला
  3. 01 अदद कालगेट
  4. बैग से 4623 रुपये नगद
  5. एक अदद मोबाईल विवो बरामद
  6. 01 अदद मंगल सूत्र पट्ट
  7. 01 अदद सहारा नथिया
  8. 02 अदद लाकेट मूर्ती
  9. 02 अदद कान के टप्स झुमके
  10. 01 अदद नोजपीन
  11. 02 अदद कान के टप्स
  12. 02 अदद कान की बाली
  13. 08 अदद सोने की मोती
  14. 03 अदद लाकेट
  15. 01 अदद ज्यूतिया
  16. 02 अदद लौंग कील
  17. 1300 रुपये नगद
  18. 01 अदद मोबाईल
  19. 01 अदद आधार कार्ड

कुल बरामद- पीली धातू वजन 34.41 ग्राम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 हितेश कुमार चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
  2. हे0का0 अनिल पाल थाना कोतवाली बलिया ।
  3. हे0का0 मनोज यादव थाना कोतवाली बलिया ।
  4. का0 अजय पासवान थाना कोतवाली बलिया ।
  5. का0 अतुल मिश्रा थाना कोतवाली बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Jamuna college
Aditya