RS Shivmurti

मोहन सराय में हाईवे के किनारे खड़ी हाइवा ट्रक के पीछे घुसी पत्थर लदी ट्रक, ड्राइवर व खलासी घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। मोहनसराय चौराहा के पास हाईवे पर सोमवार की भोर में लगभग 4 बजे अखरी से राजातालाब की तरफ जाते समय ओवरटेकिंग के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक सामने सड़क के किनारे खड़ी हाईवा ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाराबंकी निवासी ड्राइवर मनीष कुमार 28 वर्ष तथा खलासी कुलदीप 23 वर्ष दोनों घायल हो गये।स्थानीय लोगों ने उक्त दोनों घायलों को बगल के हास्पिटल में उपचार कराया।जिसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एनएचएआई विभाग के कर्मचारियों ने सुचारू रूप से आवागमन के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कराया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि मिर्जापुर से पत्थर लाद कर बहराइच के लिए जा रहे थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने 75 जरूरतमंदों में वितरण किया कंबल
Jamuna college
Aditya