RS Shivmurti

चंदौली:एस पी कार्यालय में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया

खबर को शेयर करे

चंदौली एसपी कार्यालय में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें कार्यालय के एक बड़े बाबू और उनके मुंशी, आरक्षी राकेश यादव, पर मेडिकल अवकाश मंजूरी और जीआरपी में नामांकन के बदले पुलिसकर्मियों से रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आदित्य लांग्हे ने इसे गंभीरता से लिया है और सीओ लाइन रघुराज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

जिले के पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होने की बात सामने आई है, जहां पुलिसकर्मियों ने एसपी से शिकायत की है कि यह बाबू और उनका मुंशी चिकित्सा अवकाश और जीआरपी नामांकन के लिए धन उगाही कर रहे हैं। एसपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को लागू करने का संकल्प लिया है।

सीओ रघुराज ने सभी थानाप्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि उनके थाने का कोई भी पुलिसकर्मी इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहता है, तो वह पुलिस लाइन में आकर बयान दर्ज करा सकता है। जांच रिपोर्ट जल्द ही एसपी को भेजी जाएगी।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  चंदौली पुलिस ने गोवंश लूटने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 अभियुक्त गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya