RS Shivmurti

धौरहरा में विशाल कुश्ती दंगल संपन्न: अशोक पहलवान ने चरखा दांव से हासिल की जीत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चौबेपुर, धौरहरा(सोनाली पटवा)। – प्राचीन कुश्ती दंगल समिति के तत्वावधान में 2 अक्टूबर, बुधवार को धौरहरा के शिव मंदिर राजधानी मोड़ में विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पितृ पक्ष के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों और पहलवानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष शिवमोहन यादव और संयोजक क्षति यादव ने अखाड़ा पूजन कर अतिथियों का स्वागत करते हुए किया। मुख्य अतिथि चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का उद्घाटन किया।

RS Shivmurti

अपने उद्घाटन भाषण में सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि “बल और अकल सफलता के दो मुख्य सोपान हैं, और दोनों का जीवन में विशेष महत्व है। कुश्ती हमारे देश की धरोहर है, और गांव-गांव में फिर से अखाड़ों की आवश्यकता है।” उन्होंने खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथियों में स्नातक एमएलसी डॉक्टर आशुतोष सिन्हा, इंजीनियर अशोक यादव, राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुभाष यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर पहलवान, और ग्राम प्रधान गीता यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 48 किलोग्राम भार वर्ग में अहरक के अशोक यादव ने धौरहरा के साहिल पहलवान को चरखा दांव में चारों खाने चित कर शानदार जीत हासिल की। इसी प्रकार, विवेक अहरक ने कमलेश कपिसा को निकास दांव पर आसमान दिखाया। अन्य कुश्तियों में विवेक, गौरव, अजय राजभर, अंकित, राजकुमार, श्याम पहलवान, लालू पहलवान, और आर्यन नवापुर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कुश्ती में निर्णायक की भूमिका वेद प्रकाश, जो अंतरराष्ट्रीय कोच हैं, ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन रामसेवक यादव और शिव वचन यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर जयशंकर जय ने किया।

इसे भी पढ़े -  प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की फ़ेसबुक पर बनी फेक प्रोफाइल.

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पहलवान संजय यादव, गोपाल, लक्ष्मण यादव, स्वरूप पहलवान, राकेश सिंह, रविंद्र मिश्रा, मेवा पहलवान, सेचन पहलवान, और बच्चन पहलवान का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों में गुलाब पहलवान, लोकनाथ मास्टर, श्याम जी एडवोकेट, विनोद यादव, बृजेश यादव, भरत यादव, अखिलेश पहलवान, सोनू सिंह, मुन्नू पांडे, विजय राजभर, डॉक्टर नंदलाल कनौजिया, डॉक्टर जवाहर राम, अनूप सिंह, सत्येंद्र यादव, और धर्मेंद्र यादव जैसे प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।

कुश्ती दंगल में क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इस आयोजन ने स्थानीय खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया।

Jamuna college
Aditya