वाराणसी- वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में दिनांक 01/06/ 2024 को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है।उस कड़ी में आज वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के तरफ से एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन कचहरी सर्किट हाउस से किया गया। जिसमें लगभग तीन दर्जन सिलेंडर वाहन सम्मिलित हुए।रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, प्रकाश चंद अपर जिलापूर्ति अधिकारी नागरिक,उमेश चंद मिश्रा जिलापूर्ति अधिकारी,विकास सहदेव मंडल प्रमुख वाराणसी मंडल इंडियन आयल ने रवाना किया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने एक टैग भी हर सिलेंडर में लगाने के लिए जारी किया जो हर घर में सिलेंडर के साथ लगाकर मतदाताओं को जागरूक मे करने प्रेरित करेगा।रैली कचहरी सर्किट हाउस से भोजूबीर त्रिमूहानी गिलत बाजार शिवपुर बाजार सेंट्रल जेल रोड होते हुए कचहरी पर आकर समाप्त हुआ।