RS Shivmurti

गाजीपुर: मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश की मौत, अवैध शराब तस्करी और आरपीएफ जवानों की हत्या में था वांछित

खबर को शेयर करे

गाजीपुर, जनपद गाजीपुर के थाना दिलदारनगर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में यूपी STF नोएडा यूनिट, GRP दिलदारनगर, और गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी मुठभेड़ में 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह बदमाश 19/20 अगस्त की रात को हुए दो आरपीएफ जवानों, ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार की हत्या के मामले में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान ज़ाहिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ज़ाहिद घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

RS Shivmurti

इस मुठभेड़ के दौरान ज़ाहिद के कब्जे से एक .32 बोर की पिस्टल, 2 खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद की गई। ज़ाहिद पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज थे। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

घटना का विवरण:

19/20 अगस्त की रात को आरपीएफ जवान ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार ने ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब तस्करी को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान तस्करों ने उन्हें बर्बरता से मारपीट कर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे दोनों जवानों की मौत हो गई। इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद ज़ाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) BNS थाना गहमर
  2. मु0अ0स0 141/22 धारा 30(A) EXCISE एक्ट GRP दानापुर
  3. मु0अ0स0 174/22 धारा 30(A) एक्साइज एक्ट पटना
  4. मु0अ0स0 474/24 धारा 323, 34, 341, 342, 365, 504, 506 IPC थाना फुलवारी शरीफ पटना
इसे भी पढ़े -  पूर्व विधायक के भतीजे के निधन से शोक की लहर

मुठभेड़ टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक मिश्र और उनकी टीम
  • STF नोएडा यूनिट
  • GRP दिलदारनगर

अन्य अभियुक्तों का विवरण:

इस मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें प्रेमचंद वर्मा, विनय, पंकज, बिलेन्द्र पासी, रवि कुमार और रवि शामिल हैं। इनमें से कुछ मुठभेड़ में घायल हुए थे।

Jamuna college
Aditya