magbo system

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण ने पकड़ी रफ्तार, 12 मकान अवैध घोषित

वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) मिलकर कार्रवाई में जुटे हैं। बुधवार से पीडब्ल्यूडी ने ध्वस्तीकरण शुरू किया, वहीं वीडीए ने 12 मकानों को अवैध घोषित कर तीन दिन में खाली करने का नोटिस जारी किया है। जांच में पाया गया कि इन मकानों का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। जोनल अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि तय समय में मकान खाली न होने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

नोटिस के बाद प्रभावित मकान मालिकों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि अवैध घोषित मकानों को मुआवजे का लाभ नहीं मिलेगा। दूसरी ओर नगर निगम ने दालमंडी क्षेत्र के 151 बकायादारों को नोटिस दिया है ताकि चौड़ीकरण में कोई अड़चन न आए। 29 अक्टूबर से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक 8 मकानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक मकान मालिक वीडीए कार्यालय में जानकारी के लिए पहुंच चुके हैं। पीडब्ल्यूडी की टीम रोजाना तीन से चार मकानों की नापी कर उन्हें ध्वस्तीकरण सूची में शामिल कर रही है।

खबर को शेयर करे