RS Shivmurti

वाराणसी में 10वीं का 89.55% रिजल्ट

खबर को शेयर करे

44183 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी; टॉप पर तीन लड़कियां, टॉप-10 में 35 छात्र-छात्राएं शामिल
~~
वाराणसी में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के करीब साढ़े 5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षा के 42 दिन बाद हाईस्कूल और इंटर मीडिएट का रिजल्ट घोषित हो गया। पूरे उत्तर प्रदेश में 10वीं का रिजल्ट 89.55% तक चला गया है।
वाराणसी से 3 लाख 27 हजार 479 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इनमें से हाईस्कूल के 44183 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। करीब 89.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल में वाराणसी की 3 लड़कियां खुशी यादव, कविता यादव और आकांक्षा टॉपर्स हैं। इन तीनों के 600 में से 577 मार्क्स आए हैं।

RS Shivmurti

वाराणसी में टॉप-10 में कुल 35 छात्र-छात्राएं

हाईस्कूल में अंशिका, आदित्य वर्धन और नेहा यादव वाराणसी से सेकेंड टॉपर हैं। इन्होंने 600 में से 575 अंक स्कोर किया है। तीसरे रैंक पर ऋषिका पटेल, चौथे पर आयुषी सिंह, पांचवें पर फरमान अहमद, श्रेया गुप्ता, विनेश वर्मा, दिव्यांश सिंह, साक्षी और दीपिका मौर्य हैं। वाराणसी से हाईस्कूल में टॉप 10 में कुल 35 छात्र और छात्राओं ने बाजी मारी है।
10th और 12th को मिलाकर कुल साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड का एग्जाम दिया था। वाराणसी में 30 मार्च को ही ऑसर शीट्स यानी कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया था। वहीं, यूपी बोर्ड के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चले थे। कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ। एग्जाम के 42 दिन बाद और कॉपियों के मूल्यांकन के 21 दिन बाद रिजल्ट घोषित हो गया है।

इसे भी पढ़े -  काशी की अनोखी परंपरा: हिंदू महीने के नाम पर मुस्लिम करते हैं नमाज अदा, नाम पड़ा ‘अगहनी जुमा’
Jamuna college
Aditya