RS Shivmurti

मथुरा रिफायनरी में ब्लास्ट, 7 लोग घायल

खबर को शेयर करे

मंगलवार शाम मथुरा रिफायनरी में एक बड़ा हादसा हो गया। रिफायनरी के ABU प्लांट में हुए विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

RS Shivmurti

सूत्रों के अनुसार, रिफायनरी के इस प्लांट को पिछले चालीस दिनों से बंद रखा गया था और सभी तैयारियों के बाद मंगलवार शाम को इसे पुनः चालू किया गया था। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि प्लांट में किसी जगह पर लीकेज रह गया था, जिससे फर्नेस फट गया और जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद प्लांट में आग लग गई और वहां काम कर रहे 7 लोग घायल हो गए।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। अब तक रिफायनरी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इसे भी पढ़े -  अस्वस्थ होने से कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल राजधानी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Jamuna college
Aditya