नेत्र परीक्षण शिविर में 62 लोगों की गयी निःशुल्क जाँच

खबर को शेयर करे

चयनित 10 मोतियाबिंद मरीजों का होगा मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण
आर.जे.शंकरा आई हॉस्पिटल एवं सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को वाराणासी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के भन्दहां कला,कैथी केंद्र पर किया गया। शिविर में कुल 62 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया जिसमे से चिन्हित 10 मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा दी जायेगी। अस्पताल में आवश्यक जांच के उपरान्त बृहस्पतिवार को ऑपरेशन किया जाएगा । सभी मरीजों को वापस शुक्रवार अस्पताल की बस द्वारा वापस आशा केंद्र पर पहुंचा दिया जाएगा ।
नेत्र परीक्षण शिविर में आर जे अस्पताल की टीम में सामुदायिक आउटरीच टीम लीडर युगल चन्द्रा के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञ सोनाली, नेत्र सहायक दीप्ति सहित अखिलेश और हरिशंकर शामिल रहे ।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति, आर. जे. शंकरा आई अस्पताल और आशा ट्रस्ट के सौजन्य से ऐसे शिविर प्रत्येक माह के चौथे बुधवार को आशा ट्रस्ट केंद्र पर आयोजित किये जायेंगे जिससे क्षेत्र के सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों को मोतियाबिंद से निजात मिल सके । इस केंद्र पर अगला शिविर 23 जुलाई को लगेगा ।
शिविर के आयोजन में प्रदीप सिंह, राजकुमार पटेल, दीन दयाल सिंह, अरुण पाण्डेय, ज्योति सिंह, सौरभ चन्द्र, रमेश प्रसाद, ब्रिजेश कुमार, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव आदि ने विशेष रूप से सहयोग किया ।

इसे भी पढ़े -  गिट्टी लदी डंफर ने साइकिल से जा रही युवती को पीछे से मारी टक्कर,युवती घायल