हरहुआ।
27 नवंबर, बुधवार को क्राइस्ट नगर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी औरा फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत पुराने जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा, जिसके कारण इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस कार्य का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज प्रदान करना और बार-बार होने वाली बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाना है। क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी श्रीपति तिवारी ने बताया कि यह कार्य भविष्य में विद्युत आपूर्ति को अधिक सुचारु और निर्बाध बनाने के लिए आवश्यक है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और सहयोग की अपील की। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रयास के बाद उपभोक्ताओं को अधिक स्थिर और बेहतर गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
इस दौरान उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समयावधि में बिजली उपकरणों का उपयोग सीमित रखें और असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां कर लें।