

वाराणसी – सड़क दुर्घटना में अलग अलग स्थानो पर 5 लोग घायल। जानकारी के अनुसार सुबह नदेसर के समीप बाइक सवार डिवाडर से टकराकर मोहित पटेल 30 वर्ष व शुभम 15 वर्ष निवासी चाँदमारी गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। आसपास के लोगो ने निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ हालत में सुधार हैं वही दूसरी ओर लहुराबीर क्वींस कालेज के समीप साईकिल व बाइक में टक्कर बाइक सवार शंभु यादव 19 व रोहित 11 वर्ष निवासी नाटी इमली घायल हो गए साईकिल सवार पंकज कुमार को भी मामूली चोट आया।
