RS Shivmurti

400 किलो गांजा तस्करी: अभियुक्त गिरफ्तार, 1 करोड़ की बरामदगी

खबर को शेयर करे

वाराणसी पुलिस और एसटीएफ का संयुक्त ऑपरेशन
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के अभियान के अंतर्गत, वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार थाना लंका और एसटीएफ लखनऊ की टीम ने 26 नवंबर 2024 को बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 किलो अवैध गांजा बरामद किया। इस मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

RS Shivmurti

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर डाफी टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान प्रयागराज की तरफ जाने वाली सर्विस लेन में एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। पूछताछ और जांच के बाद, ट्रक में छिपाकर रखी गई प्लास्टिक की 17 बोरियों से कुल 400 किलो गांजा बरामद हुआ। ट्रक के चालक महेश मिश्रा (42 वर्ष) को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का बयान
गिरफ्तार अभियुक्त महेश मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि वह प्रयागराज के धौरहरा का निवासी है और छह से सात ट्रकों का मालिक है। उसने उड़ीसा से गांजा लाकर लोहे की खेप के साथ इसे पंजाब में बेचने की योजना बनाई थी। उसने यह भी स्वीकार किया कि पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गांजा की आपूर्ति करता है। अपने मुनाफे से वह परिवार का भरण-पोषण और संपत्ति निर्माण करता है।

बरामदगी का विवरण

  1. अवैध मादक पदार्थ: 400 किलो गांजा (17 बोरियों में)।
  2. वाहन: ट्रक नंबर UP 70 GT 9837।

अपराध दर्ज
अभियुक्त के खिलाफ थाना लंका में मु.अ.सं. 0474/2024, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम
इस ऑपरेशन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली टीम में सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र (थाना लंका), एसटीएफ लखनऊ के अमित कुमार तिवारी, आलोक पांडेय, अमित सिंह, व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में देव दीपावली-2024 की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न

यह सफलता मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Jamuna college
Aditya