RS Shivmurti

19वीं ऑल इंडिया हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप: सेमीफाइनल मुकाबले तय, खिताबी मैच शुक्रवार को

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जयपुर, 17 अक्टूबर। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में जारी 19वीं ऑल इंडिया स्व. हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में खिताबी मुकाबला शुक्रवार शाम 4 बजे खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को सुबह के सत्र में होंगे। पहले सेमीफाइनल में सुबह 8 बजे भारतीय रेलवे का सामना हिमाचल प्रदेश की मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी से होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल सुबह 9 बजे हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला जाएगा।

RS Shivmurti

लीग मुकाबलों के नतीजे

गुरुवार को खेले गए ग्यारह लीग मुकाबलों में भारतीय रेलवे ने राजस्थान पुलिस को 19-11 (13-04) से हराया, मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी ने गुजरात को 24-18 (09-07) से मात दी, और हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को 17-10 (08-08) से हराया। हरियाणा ने राजस्थान को 24-12 (15-06) से हराया। अन्य मुकाबलों में राजस्थान पुलिस ने बिहार को 14-05 (08-02) से हराया, गुजरात ने उत्तर प्रदेश को 16-14 (07-07) से पराजित किया। पंजाब ने बिहार को 15-10 (06-05) से हराया, और हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 26-14 (13-07) से पराजित किया।

सम्मान समारोह

गुरुवार शाम को चैंपियनशिप में भाग ले रही 73 अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इसमें भारतीय रेलवे, हिमाचल प्रदेश, मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी, गुजरात, पंजाब, राजस्थान पुलिस, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार की महिला खिलाड़ी शामिल थीं। सम्मान समारोह में राज्य हैंडबॉल संघ की महिला विंग की उपाध्यक्ष शीला कलाल, प्रज्ञा भट्ट और भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की कोच मनीषा राठौड़ ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ललित कुमार कलाल, राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य जज शैलेंद्र भट्ट, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की तकनीकी समिति के सदस्य साईंकृष्णा हटंगड़ी और एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमित पांडे भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  आगरा: हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई बनी चर्चा का विषय
Jamuna college
Aditya