RS Shivmurti

नेपाल में रनवे से फिसलकर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 18 मरे

खबर को शेयर करे

19 लोग थे सवार, पायलट घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती, एयरपोर्ट बंद

काठमांडू। बुधवार को काठमांडू हवाई अड्डे से उड़ान भरने की कोशिश करते समय 19 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान घरेलू सौर्या एयरलाइन का है और नेपाल की राजधानी से पोखरा के रिसॉर्ट शहर जा रहा था। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि विमान में कुछ तकनीकी कर्मचारी सवार थे। विमान से धुआं निकलता देखा गया और दमकलकर्मी और सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने

की कोशिश में लगे रहे। नेपाल में रनवे पर फिसलने के बाद आग लगने वाले छोटे विमान से कम से कम 18 शव बरामद किए गए। पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान 9N-AME (CRJ 200) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पोखरा जाने वाले इस विमान में 19 लोग सवार थे। विमान के पायलट 37 वर्षीय मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया

पुलिस कर्मियों दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। नेपाल में घरेलू उड़ानों के लिए मुख्य हवाई अड्डा त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आपातकालीन दल के काम पर लगा हुआ है। काठमांडू में मानसून की बारिश का मौसम है, लेकिन दुर्घटना के समय बारिश नहीं हो रही थी। हालाँकि, राजधानी में दृश्यता कम थी। सौर्य एयरलाइंस घरेलू मार्गों पर बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 का संचालन करती है।

इसे भी पढ़े -  चटकी पटरी से गुजरी जलियावाला बाग एक्सप्रेस, हादसा टला
Jamuna college
Aditya