RS Shivmurti

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों के 16 मोबाइल चोरी

खबर को शेयर करे

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर एरिया में तीर्थयात्रियों के 16 मोबाइल फोन चोरी होने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद तीर्थयात्रियों के ड्राइवर वेंकट रमना ने गुरुवार को चौक थाने में अज्ञात उच्चक्के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। बताया गया कि आंध्र प्रदेश से आए 40 यात्रियों का समूह बुधवार को काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। उन्होंने अपने मोबाइल ड्राइवर को सुरक्षित रखने के लिए सौंप दिए थे, जो उसने गमछे में बांधकर अपनी बगल की सीट पर रख दिए थे।

हालांकि, ड्राइवर वेंकट अपने मोबाइल में मशगूल हो गया, जिसका फायदा उठाकर उच्चक्का मोबाइल की पोटली लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान और खोजबीन शुरू कर दी है।

घटना के तुरंत बाद दशाश्वमेध चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय ने अवैध गाइडों और संदिग्धों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। इस अभियान के तहत उन्होंने अवैध गाइडों की धर-पकड़ की और कुछ का आपराधिक इतिहास होने के चलते उनका चालान किया। पुलिस ने गाइडों और दुकानदारों को सख्त हिदायतें दी हैं, जिसमें कर्मचारियों का विवरण और उनका पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका,
Jamuna college
Aditya