RS Shivmurti

तालाब में डूबने से 12 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में कोहराम

खबर को शेयर करे

गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में बुधवार प्रातः एक 12 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा रेलवे की यूरोपियन कॉलोनी स्थित डीआरएम बिल्डिंग के पीछे हुआ। मृतक शिवम खरवार, कैलाशपुरी निवासी रविंद्र खरवार का पुत्र था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंची आरपीएफ और रेलवे पुलिस चौकी की टीम ने गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बताया जा रहा है कि शिवम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसकी माता का निधन कुछ वर्ष पूर्व ही हो चुका था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  वृक्षारोपण अभियान, चंदौली के प्रभारी मंत्री ने कही ये बात।
Jamuna college
Aditya